आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम आयोजित
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत राजकीय ब्लॉक स्तरीय देश भक्ति गीत गायन कार्यक्रम का आयोजन आचार्य विद्या सागर सी. पब्लिक स्कूल में किया गया। सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने कार्यक्रम मे भाग लेकर 6 देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन किया। जिसका राजस्थान सरकार द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु पंजीकरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अथिति न्यायिक मजिस्ट्रेट भरत पूनिया, विधायक गोपाल खंडेलवाल, उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी, विकास अधिकारी मदन लाल माली, तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर शर्मा,अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी राजेंद्र विजयवर्गीय,सी आई सुरेश चौधरी,उप प्रधान कैलाश धाकड़,सरपंच बिजौलिया पूजा चंद्रवाल समेत सभी सरकारी विभागों के अधिकारी, एवीएस विद्यालय कमेटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल शर्मा ने किया।