30 बीघा चरागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जलिन्द्री में चरागाह पर अतिक्रमण की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।भारी बारिश के बावजूद प्रशासन ने मुश्तैदी से 30 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाए।बारिश की वजह से शेष रहे अतिक्रमण को बाद में हटाया जाएगा।ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी,तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,थानाधिकारी सुरेश चौधरी मय जाप्ता,भूअभिलेख निरीक्षक व हलका पटवारी मौजूद रहे।




!doctype>


