कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं,अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
शुक्रवार, 12 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। तहसील कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से परिवाद प्राप्त कर उनको संबंधित विभाग को निस्तारण हेतु अग्रेषित कर संबंधित विभागों को जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिला कलक्टर द्वारा भी शिविर का निरीक्षण किया गया एवं परिवादियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जल्द सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिला कलक्टर ने बिजौलिया ग्रामवासियों द्वारा बिजौलियाँ ग्राम में फायर - ब्रिगेड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए आए प्रार्थना पत्र पर जल्द ही डीएमएफटी फंड से दोनों कार्य करने का आश्वासन दिया।




!doctype>


