कांग्रेस कांग्रेसजनों ने राष्ट्रीय सचिव व राज्य मंत्री गुर्जर का जन्मदिन सेवा कार्य के साथ मनाया गया!
शनिवार, 13 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कांग्रेसजनों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का जन्म दिन सेवा कार्य के साथ मनाया गया! राज्यमंत्री धीरज गुर्जर का जन्म दिवस 15 अगस्त का है, इससे पूर्व गुलाबपुरा गोपाल गोशाला में गायों को हरा चारा व गुड़ लाफ़सी खिलाकर सेवा कार्य कर जन्मदिन मनाया गया!
इस दौरान हुरड़ा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या,पूर्व उपप्रधान मधुसदन पारीक,गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर लड्ढा,हाजी ईस्माइल ठेकेदार,मो. सलीम, रतन लाल पीपाड़ा, राधेश्याम नोलखा, एडवोकेट राजकुमार वैष्णव,एडवोकेट शरीफ गौरी,पार्षदअफजल भाटी,पार्षद प्रतिनिधि गोपाल कुम्हार, प्रेम मेडतवाल, के.डी मिश्रा,वीरेन्द्र लोढा, सदर पप्पू भाई, सजनाबाद सदर हाजी निजामुदीन ,हाजी गफ्फार भाई,राईस मो. कुरेशी उम्मेद खां ,चांद बागवान,शहिद कुरेशी,साजिद पठान,अमजद कुरैशी,हुसैन लुहार,मोहम्मद हुसैन शाह,जाकिर रंगरेज, सलाम मंसूरी,असरफ भाई, इरफान क़ुरैशी, अयान कुरैशी व गणमान्य लोग मौजूद थे !