रा.रा. मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ बिजौलियां द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सौंप कर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर द्वारा तहसीलदार डूंगला के पद पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी ललित कुमार डिडवानिया को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार डूंगला के पद का कार्य संपादित करने सम्बंधित आदेश के अनुमोदनार्थ आदेश जारी करने की मांग की गई ।ज्ञापन में बताया कि निबंधक राजस्व मंडल ने भी विभिन्न आदेशों द्वारा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार के पद पर लगाए जाने के आदेश दिए गए हैं। परंतु राजस्व सेवा परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा 10 अगस्त को एक ज्ञापन प्रस्तुत कर उक्त आदेश का विरोध कर वर्ग संघर्ष पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इसकी राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर के आदेश के अनुमोदनार्थ आदेश जारी करने की मांग की गई।राजेन्द्र सिंह हाड़ा पद सहायक प्रशासनिक अधिकारी, राम लाल तेली पद वरिष्ठ सहायक उपखण्ड कार्यालय व अन्य कर्मी मौजूद रहे।