जालोर प्रकरण में दोषी अध्यापक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग
मंगलवार, 16 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।एससी-एसटी समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को ज्ञापन सौप कर जालोर के छात्र इंद्र कुमार की हत्या के प्रकरण में अध्यापक छेलसिंह को फांसी की सजा दिलाने, मृतक के परिवार को 1 करोड़ आर्थिक मुआवजा,सरकारी नौकरी व स्कूल की मान्यता रद्द करने की मांग की। विदित है कि छात्र इंद्र कुमार द्वारा मटके से पानी पीने पर अध्यापक छैलसिंह द्वारा की गई मारपीट की वजह से छात्र की मौत हो गई थी।