भारत विकास परिषद की मातृशक्ति ने पुलिस कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र!
बुधवार, 10 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पुलिस थाने में
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारत विकास परिषद शाखा की मातृशक्ति बहनों द्वारा पुलिसकर्मी भाइयों को तिलक लगाकर,राखी बांधकर एवं श्रीफल भेंट कर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर परिषद के प्रांतीय संयोजक किशोर राजपाल ने अपने उद्बोधन में पुलिस कर्मियों की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर भी अपनी सेवाओं के कारण पुलिस कर्मी भाई अपनी बहनों से राखी बंधवाने नहीं जा पाते, अतः परिषद् की बहनों ने उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर इस पावन पर्व को हर्षोल्लास से मनाने का संकल्प पूरा किया है। इसके पश्चात राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को परिषद की ओर से फल वितरण किया गया। इस दौरान महिला प्रमुख पिंकी शर्मा ,सह महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, मुन्नी जागेटिया, सुनीता पंचारिया, मंजू लक्षकार, संगीता सोनी, मधु मेवाडा़, प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, महावीर सोनी, उपाध्यक्ष रतन लाल लक्षकार, सेवा प्रमुख सम्पत व्यास, शिवनाथ सिंह, हरि ओम मेवाड़ा, दिनेश छतवानी इत्यादि मौजूद थे ।