संस्कृत भारती द्वारा रक्षाबंधन पर शहरवासियों के रक्षासूत्र बांधे व संस्कृत पत्रक वितरित किये!
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संस्कृत संपर्क अभियान संपन्न, संस्कृत भारती गुलाबपुरा द्वारा आयोजित संस्कृत सप्ताह अंतर्गत में चित्तौड़ प्रांत संपर्क प्रमुख परमानंद शर्मा के नेतृत्व में एवं बालूराम जोशी कार्यक्रम संयोजक की अध्यक्षता में संस्कृत संपर्क अभियान का आगाज बावड़ी चौराहा से प्रातः 9:00 बजे किया गया, संस्कृत भारती कार्यकर्ताओं ने "वदतु संस्कृतम्" "जयतु भारतम्" का उद्घोष करते हुए मुख्य बाजार में सभी प्रकार के व्यवसायियों ,व्यापारियों, दुकानदारों और राहगीरों से संस्कृत भारती के बैनर तले संपर्क किया एवं सैकडों नगर वासियों को तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधे और संस्कृत को जन जन तक पहुंचाने के लिए "संस्कृत व्यवहारिक शब्दावली" के और संस्कृत भारती के अलग अलग पत्रक वितरित करते हुए सभी नगर वासियों को संस्कृत दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी । शहर के मुख्य चौराहों पर रुक रुक कर परमानंद शर्मा ने लोगों को संबोधित किया। संपर्क अभियान के दौरान दुर्गा वाहिनी की बहनों का भी तिलक लगाकर, रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के पास चौराहे पर कार्यक्रम के समापन अवसर पर शंकर लाल सैन ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।संपर्क अभियान में परमानंद शर्मा , बालूराम जोशी ,नरेंद्र कैलानी, कमल शर्मा, शंकर लाल सेन हिम्मत सिंह ,शिमला शर्मा, ईश्वर सिंह,दुर्गा लाल शर्मा, सत्यनारायण राठी, सहित मौजूद थे।