अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली के जप्त
गुरुवार, 11 अगस्त 2022
अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर मय ट्रॉली के जप्त
  
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
 चित्तौड़गढ़ जिले की बस्सी थाना पुलिस ने बजरी का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर खनिज विभाग को सूचना दी।
      पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी बस्सी गणपत सिंह उप निरीक्षक को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में बजरी से भरे ट्रैक्टर का परिवहन हो रहा है। 
जिस पर थाने के हैड कांस्टेबल रामदयाल व कॉन्स्टेबल हेमराज द्वारा अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया तथा इसी प्रकार थाना के एएसआई लक्ष्मण सिंह, कॉन्स्टेबल फ़िरोज़ व रामेश्वर द्वारा अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर को जप्त कर दोनों ट्रैक्टर को थाना परिसर में खड़ा किया गया। 
अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर के बारे में अग्रिम कार्यवाही हेतु सूचना खनिज विभाग चित्तौड़गढ़ को दी गई।




   
   
!doctype>


