तेजाजी महाराज को चढ़ाए नेजे,3 दिवसीय मेला शुरू
शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। रसदपुरा में शुक्रवार से वीर तेजाजी महाराज का तीन दिवसीय मेला शुरु हुआ। आसपास के गांवों व ब्यावर से आए श्रद्धालुओं ने बैंड-बाजों के साथ नाचते-गाते हुए तेजाजी के नेजे चढाए। हर वर्ष अमरदास महाराज का नेजा,यादव कॉलोनी,बंजारा बस्ती,जलेरी,नयानगर,करलाव,ब्यावर के नेजे चढाये जाते है।आसपास के गांवों के साथ ही बेगूं,बिजौलियाँ,माण्डलगढ व भीलवाडा तक के लोग विशेष नेजों को देखने आते है।साथ ही तीन दिवसीय तेजाजी के खेल का भी आयोजन किया जाता है।