श्री गुलाब बाबा की धूणी का प्रसिद्ध विशाल मेला सोमवार को भरेगा!
शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जन-जन की आस्था का केंद्र श्री गुलाब बाबा की धूणी का प्रसिद्ध क्षेत्र का विशाल मेला 19 सितम्बर सोमवार को भरेगा! गुलाब बाबा के मेले को लेकर तैयारीया जोरों पर है! कोराना काल के बाद अब की बार जोरदार मेला भरेगा, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेगें! महंत श्री मिश्री नाथ जी महाराज ने बताया कि श्री गुलाब बाबा की धूणी में कई सालों से अखंड ज्वाला प्रज्ज्वलित रहती है, जिसकी भभूति से लोगों के कई असाध्य रोगों का इलाज होता आया है, तथा गुलाब बाबा के नाम से ही गुलाबपुरा शहर का नामकरण हुआ है! धूणी पर श्री गुलाब बाबा के अलावा बहुत से महापुरुषों की समाधियाँ स्थित है, श्री भैरव, शिव शंकर, सहित भगवान की प्रतिमाऐ स्थापित है! 18 सितम्बर को भजन संध्या व 19 सितम्बर को मेला लगेगा! जिसमें हजारों की संख्या में युवा, पुरुष, महिलाएँ, श्रद्धालु भाग लेगें!