--> -->
Image 1
Image 2
Image 3
Image 4
भाविप शाखा भोजरास व वीर तेजा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

भाविप शाखा भोजरास व वीर तेजा सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  वीर तेजा सेवा समिति लक्ष्मणपुरा व भारत विकास परिषद शाखा भोजरास के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्त संग्रहीत किया गया! शिविर में फ्रीडम ब्लड सेंटर ब्यावर की टीम द्वारा  56 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया! शिविर मे दो महिला परिषद सदस्य (सुमित्रा जाट, आशा टेलर) ने भी रक्तदान किया! शिविर में रक्तदान शाखा प्रभारी द्वारा जीवन ज्योति रक्तदान संस्था के मुकेश पुरी, राजेंद्र काबरा  का शिविर में  स्वागत किया गया। सभी रक्त वीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शाखा के अध्यक्ष  हरनाथ  गुर्जर,  सचिव दुर्गेश जाट, शाखा उपाध्यक्ष सरपंच  फूलचंद जाट,  गुलाबपुरा शाखा सचिव अशोक अजमेरा, पूर्व शाखा अध्यक्ष  दुर्गा प्रसाद मालपानी, पूर्व  सचिव  भंवर लाल टेलर ,शाखा वित्त सचिव रमेश मंडल, भंवर लाल गुर्जर, अमर सिंह राठौड़, पुखराज नेटवाल, पूरणमल मानावत आदि परिषद सदस्य मौजूद थे। शाखा रक्तदान प्रभारी  लादूराम जाट ने सभी रक्त वीरों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Image 1
Image 2
Image 3
Image 4

Advertise under the article