जलझूलनी एकादशी पर विभिन्न मंदिरों से गाजेबाजे के साथ ठाकुर जी महाराज के बेवाण निकाले गए!
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जलझूलनी एकादशी पर भगवान के मंदिरों से चारभुजा नाथ, ठाकुर जी महाराज के बेवाण गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाले गए! शहरी क्षेत्र में आठ विभिन्न मंदिरों श्री गणेश मंदिर, चारभुजा नाथ मंदिर,मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर, सब्जी मंडी बालाजी मंदिर, श्री राम मंदिर, कुड़ी वाले बालाजी मंदिर,सहित ठाकुर जी महाराज के बैवाण, श्री चारभुजा नाथ पहुंचे जहाँ से सभी भजन कीर्तन, नाचते गाते, गाजेबाजे के साथ शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बस स्टैंड श्री गणेश मंदिर से खारीनदी तट पहुंचे, साथ में सैकड़ों भक्त, श्रद्धालु भजन कीर्तन के बाद ठाकुर जी महाराज को जल विहार करवाया एवं महाआरती की गई! इस दौरान सब इंस्पेक्टर सूंडाराम चौधरी मय पुलिस जाप्ता तैनात थे!