सर्पदंश से मौत होने पर मृतक के परिवार को किया राशन किट भेंट
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लक्ष्मी खेड़ा पंचायत के गोवर्धनपुरा गाँव में दस दिन पहले रमेश(अर्जुन) बंजारा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा ने समाजसेवी वैभव पुरोहित के साथ मृतक परिवार को राशन किट भेंट किया। अभिषेक सर्वा ने परिवार को प्रशासन से नियमानुसार सहायता दिलाने और बच्चों को पालनहार योजना में जुड़वाने का आश्वासन दिया। साथ ही अन्य लोगो को पीड़ित परिवार की सहायता के लिये प्रेरित किया । गौरतलब है की अभिषेक सर्वा और वैभव पुरोहित द्वारा पहले भी कई असहाय परिवारों को राशन कीट भेंट किये जा चुके है। इस मौके पर जालम सिंह, नर्सिंग बंजारा, मोती लाल, उदय लाल, राजू, गजरी बाई, गीता बाई और परिवार जन उपस्थित रहे।