पुलिसकर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, खोया हुआ सोने का लॉकेट मिलने पर वापस लौटाया
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।बिजौलियां थाने में तैनात पुलिसकर्मी ने एक महिला का खोया हुआ लॉकेट मिलने पर उसे वापस लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की।जानकारी के मुताबिक कस्बे के इंदिरा कॉलोनी निवासी महिलास चेतना कोली तेजाजी का मेला देखने आई थी।इस दौरान उसका सोने का लॉकेट मेले में कहीं गिर गया।महिला द्वारा थाने में पहुंच कर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।बिजौलियां थाने में तैनात बीट कांस्टेबल बबलू गुर्जर को मेले में ड्यूटी के दौरान संयोग से गुमा हुआ लॉकेट मिल गया।गुर्जर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए चेतना कोली के घर पहुंच कर लॉकेट लौटाया ।