-->
महावीर इंटरनेशनल व अहिंसा प्रचार समिति के तत्वावधान में लंपी रोग निवारण पशु चिकित्सा शिविर आयोजित!

महावीर इंटरनेशनल व अहिंसा प्रचार समिति के तत्वावधान में लंपी रोग निवारण पशु चिकित्सा शिविर आयोजित!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  अहिंसा प्रचार समिति अटला जी एवं महावीर इंटरनेशनल गुलाबपुरा आगूचा  पशुपालन विभाग  के संयुक्त तत्वाधान में 
ग्राम भोजरास में राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र पर लंपी रोग निवारण पशु चिकित्सा शिविर  आयोजन किया गया! जिसमें लंपी वायरस बीमारी से ग्रसित पशुओं को दवाई से बने लड्डु व दर्द निवारक एवं जख्म दवाई वितरण की गई!  महावीर इंटरनेशनल के फतेह लाल  कांठेड़ ने बताया  शिविर में भामाशाह  गुमान चंद , उमेश कुमार , मनीष कुमार  ब्यावर हाल मुकाम हैदराबाद वालों की तरफ से औषधि  उपलब्ध करवाई जा रही है शिविर में पशुओं को देसी दवाई से बने लड्डू एवं दर्द निवारक ,भूख, जख्म दवाई का वितरण किया जा रहा है! 
शिविर में डॉ मुकेश कुमार माली , प्रमोद कुमार टेलर  , देवकरण बेरवा पशुधन सहायक के द्वारा उपचार किया जा रहा है! इस दौरान भोजराज सरपंच फूलचंद जाट, अशोक अजमेरा कालू सिंह चौहान सहित मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article