प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के सेवा सप्ताह कार्यक्रम तैयारी को लेकर भाजपा नेता गुर्जर ने पदाधिकारियों की बैठक ली!
शुक्रवार, 16 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस, जिसे भाजपा सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रहा है, जिसे लेकर भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर एवं मंडल अध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी के सानिध्य में बैठक आयोजित हुई! बैठक में भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने कहा की आज संपूर्ण विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाने जा रहा है ! प्रधानमंत्री मोदी के प्रधानमन्त्री बनने के बाद से, भाजपा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना को पूरे विश्व में साकार किया है व सानिध्य में ,राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भाजपा मूल्य आधारित राजनीति के प्रति संकल्पबध रही है और बीजेपी कार्यकर्ता इसी अवधारणा को लेकर प्राण प्रण से समर्पित है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी ने सभी प्रकोष्ठ को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर होने वाले सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी और कहा कि शहर के सभी बूथों एवं शक्ति केंद्रों पर यह आयोजन सेवा पखवाड़ा के होने ही चाहिए एवं शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के सेवा पखवाड़ा तय कार्यक्रम जिनमे नगर में कई सेवा कार्य, महापुरुषों की जन्म जयंतीया,मंदिरों में विशेष पूजा ,सभी प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी जिसकी जिम्मेदारियां दी गई है।
बैठक सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे!