मेधावी छात्रों को चेक और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सावँललाल पुरोहित धार्मिक एवं पुर्त न्यास बिजौलियां द्वारा मंगलवार को उपखण्ड क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्व.विजयनाथ सनाढ्य मेधा स्मृति पुरस्कार के तहत प्रोत्साहन राशि के चेक,स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विगत वर्षों में न्यास द्वारा किए गए कार्यो का विवरण न्यासी रिटायर्ड कर्नल डॉ. जगदीश सनाढ्य ने प्रस्तुत किया।न्यास के उद्देश्यों पर न्यासी रविकांत सनाढ्य ने प्रकाश डाला।प्रबन्ध न्यासी कमलेश कुमार सनाढ्य ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।धन्यवाद न्यासी बद्रीप्रसाद गुरुजी ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिक, शाला परिवार ,कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ईश्वर शर्मा, मोहन लाल शर्मा ,मुख्य अथिति डॉ. दुर्गाशंकर मेहर, विशिष्ट अतिथि,प्रधानाध्यापक नानालाल धाकड़ ,जिलापरिषद सदस्य अंकित तिवाडी ,पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र राजोरा, शिव चन्द्रवाल रहे।