सब्जी मंडी वाले श्री बालाजी महाराज का मेला धूमधाम से भरा!
मंगलवार, 20 सितंबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सब्जी मंडी स्थित श्री संकटमोचन बालाजी महाराज का मंगलवार को मेला धूमधाम से भरा! सोमवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया! इस अवसर पर श्री बालाजी महाराज के विशेष स्वर्ण चौला चढाया गया! मंगलवार सुबह विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए! पुजारी मंहत पवनदास ने बताया कि कोराना काल के बाद पहली बार वार्षिक मेला भरा है, सुंदर कांड पाठ,रामायण पाठ,महाआरती सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए! मेले का मंगलवार सुबह भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं के साथ पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया, वही शाम को पालिका चेयरमैन सुमित काल्या,पार्षद रामदेव खारोल, मधुसूदन पारीक सहित पार्षदों के साथ उद्घाटन किया ! मेला कमेटी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया! मेले के अवसर पर श्री बालाजी महाराज के मंदिर पर सुबह से देर रात तक श्रदालुओं का तांता लगा रहा, सभी ने पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया व सुख समृद्धि की कामनाएं की! मेले में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दुकानें व स्टाले एवं झूले, चकरी का लोगों ने लुप्त उठाया! मेले में श्री गुलाब बाबा की धूणी से ध्वजा की शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें कलाकारों ने अखाडो का शानदार प्रदर्शन किया गया! इस दौरान थानाधिकारी गजराज चौधरी मय जाप्ता के निगरानी कर रहे थे!