-->
शुद्धिकरण व नामांतरण की एवज में पटवारी  पर 1000 रुपए मांगने का आरोप

शुद्धिकरण व नामांतरण की एवज में पटवारी पर 1000 रुपए मांगने का आरोप


-पटवारी ने किया आरोपों  का खंडन,बताया निराधार
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। चांद जी की खेड़ी निवासी शंभूलाल लुहार ने नाम शुद्धिकरण व नामांतरण  की एवज में चाँदजी की खेड़ी हल्का पटवारी ममता पर 1000 रुपए मांगने और दौ सौ रुपए अग्रिम दिए जाने का आरोप लगाते हुए उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शम्भू द्वारा शिकायत में बताया गया कि  उस की जमीन  राखोली गांव में खाता संख्या 150 में दर्ज है। बचपन में उस के पिता की मृत्यु होने से नकल में नाबालिग लिखा हुआ आ रहा है। जिससे वह जमीन पर ऋण नहीं ले पा  रहा है।नकल में शुद्धीकरण करवाने के लिए जब शम्भु ने पटवारी ममता से बात की तो बकौल शम्भू ,पटवारी ममता द्वारा  इस कार्य को करने के लिए 1000 रुपए की मांग की गई।लेकिन उस समय शम्भु के पास पैसे की व्यवस्था नहीं होने पर 2-3 दिन बाद शम्भु ने  200 रुपए पटवारी को दिए और बाकी के रुपए काम होने के बाद देने की बात कही।लेकिन करीब 20 दिन बाद ई-मित्र से नकल निकलवाई तो उसमें शुद्धिकरण नहीं किया गया था।जब इसे लेकर पटवारी से फोन पर बात की तो उसने 200 रुपए वापस ले जाने की बात कहते हुए फोन काट दिया।
इनका कहना हैं-
"मैंने शम्भू लुहार से शुद्धिकरण और म्यूटेशन के बदले में न तो रुपए मांगे हैं और न लिए हैं।कांस्या में पदस्थापित हो कर मेरे पास चाँदजी की खेड़ी पटवार हल्का का अतिरिक्त चार्ज हैं।22 सितंबर से पटवारियों द्वारा अतिरिक्त प्रभार वाले सर्कल का बहिष्कार किया हुआ था।कांस्या पटवार हल्का के कार्यों में व्यस्त होने से नामांतरण व शुद्धिकरण करने का समय नहीं मिल पाया।"
           पटवारी,ममता,पटवार हल्का चाँदजी की खेड़ी

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article