7वां रेगर महासम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित
आगूंचा@गोपाल उच्चैनिया
गुलाबपुरा रेगर समाज बाबा रामदेव छात्रावास में सुबह 11 बजे श्री ब्रजराज बोहरा ब्यावर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें 7वां राष्ट्रीय रेगर महासम्मेलन रविवार 9अक्टुबर 22 को विधालय नगर स्टेडियम के सामने प्रदर्शनी स्थल जयपुर में होनै जा रहा है जिसपर विस्तार से चर्चा की गयी। और सभी को 9 तारीख को जयपुर चलने पर जोर दिया गया बैठक मै श्री गणपत जी तुनगारिया,श्री मुलचन्द जी नुवाल, श्री रामगोपाल जी मौर्य, श्री बाबु लाल जी मुण्डेतिया,श्री महावीर जी,श्री रघुनाथ जी बडारिया,श्री रामकरण जी ,श्री जीवराज जी उचैनीया,श्री उगम लालजी ,श्री सुरजमल जी झारोटिया, आदि उपस्थित थे सभी ने अपने-अपने विचार रखे।श्री रामकरण उचैनिया ने जोर से नारे लगवाए कि जयपुर चलो-जयपुर चलो ।इनके साथ ही श्री सुखदेव उचैनीया परशरामपुरा आगूंचा ने छात्रावास के बारे में विस्तार से चर्चा कर बताया कि अभी 7 रूम , नल-लाईट, लेट-बाथ तैयार है अपने समाज के गरीब बच्चों को यहां पढ़ने भेजो सभी निशुल्क है।व वर्तमान में अभी 12 बच्चे पढरहे है। ओर रेगर ृसमाज गुलाबपुरा ब्रांच काफी पुरानी ब्रांच है साथ ही मान-सम्मान वाली ब्राच भी है।
ब्रांच के प्लोट पर कुछ करने। पर जोर दिया गया।तो श्री रामगोपाल मौर्य ने बताया कि अलग से अतिआवश्यक मिंटिंग रखी जाय इस पर विचार कर 07-10/2022 शुक्रवार को शांयकाल 3.30 PM आम सभा रखीगयी है। जिसमें समाज के सभी बुद्धि जिवी बडे़-बुजुर्ग,ज्ञानी-गुणी सभी छात्रावास प्रांगण में सादर आमंत्रित हैं।