गुलाबपुरा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 158 रोगीयों का किया उपचार!
शनिवार, 22 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय राजकीय आयुर्वेद औषधालय में धनवंतरी सप्ताह के अंतर्गत मौसमी बीमारियों, ऋतुचर्या, आहार परिचर्या की गई एवं प्रत्येक शनिवार को चल रहे निशुल्क शिविर के तहत औषधालय में चौथा शिविर लगाया गया, जिसमें डॉक्टर सुनील कानोड़िया द्वारा वात रोग, साइटिका, कंधा दर्द ,गर्दन दर्द, एड़ी दर्द के 44 रोगियों का उपचार किया गया! डॉ कानोड़िया ने बताया कि इन चारों शिविरों में अब तक कुल 158 रोगीयो का उपचार किया जा चुका है एवं इसी तरह से प्रत्येक शनिवार को अग्नि कर्म, सिरा वेध, पंचकर्म एवं अन्य आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा निरंतर उपचार किया जायेगा, शिविर में नर्स सिमरन रानी बागवान, नर्स अमृता सेन, कम्पाउन्डर इकबाल मोहम्मद, परिचारक पप्पू नाथ योगी का सहयोग रहा!