जरूरतमंद बच्चों को फुटवियर वितरित कर मनाया पोतियोंका जन्मदिन
शनिवार, 22 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक प्रेम चन्द चौहान द्वारा जुड़वा पोतियों के जन्मदिन पर भील बस्ती के जरूरतमंद बच्चों को फुटवियर वितरित किए गए। साथ ही समाज में बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देने और जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने का संदेश दिया। विदित रहे कि चौहान दम्पति द्वारा पूर्व में ही मरणोपरांत देहदान का अनुपम कार्य किया गया हैं। इस अवसर पर युवाशक्ति क्लब के प्रवीण विजयवर्गीय,महेश चंद्रवाल,कमलेश कोली,शक्ति सिंह राजोरा, एकलिंग कोली,राजेश पाराशर,नारायण अहीर,रमेश प्रजापति,किशन शर्मा,गौरव शर्मा,मनीष धाकड़,यश शर्मा,बलवंत जैन,अमित चंद्रवाल,महेश वसीटा और नरेश तँवर उपस्थित रहे।