57 वीं वर्षगांठ पर उपभोक्ताओं को दिए कम्पोजिट व एफटीएल सिलेंडर
शनिवार, 22 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।57 वर्ष पूर्व इंडियन ऑयल द्वारा आज ही के दिन कोलकाता में जारी किए गए पहले गैस कनेक्शन की 57 वीं वर्षगांठ पर शनिवार को पथिक इंडेन बिजौलियां द्वारा 3 उपभोक्ताओं विशाल मेवाड़ा,कन्हैया लाल शर्मा व महेंद्र नील को 10 किग्रा के नए कम्पोजिट सिलेंडर और नन्दलाल धाकड़ को 5 किग्रा का एफटीएल सिलेंडर पथिक इंडेन कार्यालय में प्रदान किए गए।प्रोप्राइटर विनोद गुरुजी ने बताया कि सिलेंडर के साथ सभी चारों उपभोक्ताओं को उपहार भेंट कर वर्षगांठ मनाई गई।इस दौरान गौरांग गुरुजी,कुशल सोनी,छाया विजयवर्गीय, मयंक पाराशर मौजूद रहे।