सुकन्या समृद्धि संकल्प योजना के तहत खुलवाए 21 बेटियों के खाते
शनिवार, 22 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि संकल्प योजना के तहत बेटियों को शिक्षित, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के जन्मदिन पर ज़्यादा से ज़्यादा बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने का संकल्प लेते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रामप्रसाद विजयवर्गीय द्वारा शनिवार को बिजौलियां में रामदेव मन्दिर के पास स्थित बस्ती में जाकर 21 बेटियों के खाते खुलवाए गए। खाते खुलवाने आए अभिभावकों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह योजना बेटियों का भविष्य सुधारने की अहम कड़ी हैं।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया द्वारा अपने जन्मदिन पर कोई आयोजन और उत्सव न कर कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाने की अपील की गई हैं।जो एक सराहनीय पहल हैं।