भीलवाड़ा जिला 20 सूत्री कार्यक्रम समन्वय समिति सदस्य मनोनीत होने पर पूर्व पालिका चेयरमैन पेशवानी का स्वागत अभिनंदन किया गया!
सोमवार, 17 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय झूलेलाल समिति व पूज्य सिंधी पंचायत सेवा समिति के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार द्वारा 20 सूत्री जिला समन्वय समिति के सदस्य मनोनीत होने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी का स्वागत अभिनंदन किया गया!इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के मुखी लीलाराम चांदवानी , जयराम, किशोर राजपाल, घनश्याम जेठवानी, ठाकुर दास छतवानी, सुगन चंद जैसवानी, प्रेमचंद (गुड्डू) युवा अध्यक्ष गुलशन हेमनानी, हरीश गनवानी, नंदलाल तीर्थवानी, गोविन्द चांदवानी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।