प्राकृतिक चिकित्सालय में एलएनजे ग्रूप संस्थापक झुंझुनवाला के जन्मदिवस पर चिकित्सा शिविर आयोजित!
सोमवार, 17 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा एलएनजे ग्रूप के संस्थापक एल एन झुंझुनवाला के जन्मदिवस पर श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ! शिविर का शुभारंभ खारीग्राम मयूर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश बहेरिया के मुख्य आतिथ्य व विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ! संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने सभी अतिथियों का सम्मान किया एवं चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में 34 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा कर इलाज प्रारंभ किया प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ पार्थिव जोशी एवं उनकी टीम द्वारा घुटनों का कमर का एसिडिटीकब्ज मोटापा डायबिटीज ,ब्लड प्रेशर आदि का इलाज प्रारंभ किया ! कम्पनी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश बहेरिया ने जीवन जीने की कला के बारे में बताया एवं जीएल यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं नए गैस सिलेंडर के बारे में जानकारी दी! शिविर में टी सी जैन, एसएन जागेटिया, गोपाल जागेटिया ,सुगन पेशवानी, नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद टेलर ,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हनुमान सोमानी एवं मातृशक्ति की अध्यक्षा श्रीमती वर्षा राठी, सरला नवाल, स्नेह लता ढाबरिया, रमा नवाल तथा राम कुमार जाट, रचित त्रिवेदी, भूपेंद्र त्रिवेदी आदि शिविर में मौजूद थे!