राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स गाईड संघ के प्रशिक्षण शिविर में 215 स्काउट गाईड ले रहे हैं भाग!
शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ हुरडा गुलाबपुरा का
राष्ट्रीय जंबूरी एवं द्वितीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आयोजित!
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ हुरडा गुलाबपुरा का राष्ट्रीय जंबूरी भाग लेने वाले स्काउट गाइड का एवं स्थानीय संघ के स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं परीक्षण शिविर दिनांक 6 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ शुक्रवार को शिविर के दूसरे दिन ठेकेदार कैलाश चंद्र चंदावत समाजसेवी द्वारा ध्वजारोहण करके शिविर का प्रारंभ हुआ! इस शिविर में विभिन्न प्रशिक्षकों के द्वारा झंडा गान प्रार्थना एवं प्रथम एवं द्वितीय सोपान के पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण करवाया, प्रशिक्षण देने वाले बालू लाल कालिया, गिर्राज वैष्णव, सुनीता मिश्रा, लक्ष्मण खेतावत, रामदेव रेगर, राजेंद्र जयसवाल, लाल साहब सिंह एवं अन्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! संस्थान के प्रधान अनिल चौधरी ने सभी स्काउट गाइड जो इस शिविर में प्रशिक्षण ले रहे हैं उनसे कहां की आप सभी को इस प्रशिक्षण को प्राप्त करके एवं परीक्षण शिविर में उत्तीर्ण होकर राज्य पुरस्कार में जाना है इस शिविर में 215 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं यह शिविर 10 अक्टूबर तक चलेगा दिनांक 9 अक्टूबर को प्रातः 9:00 स्थानीय संघ की पर्यावरण से संबंधित नशा मुक्ति बेटी बचाओ खूब पढ़ाओ तथा वृक्ष लगाओ स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली जाएगी जिसमें सभी स्काउट गाइड भाग लेंगे प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर सत्यनारायण नागर स्थानीय संघ के प्रधान अनिल चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस रैली का शुभारंभ देवनारायण परिसर में किया जाएगा यह शिविर देवनारायण मंदिर परिसर में आयोजित हो रहा है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा स्थानीय संघ सचिव राजेंद्र जयसवाल संघ कोषाध्यक्ष बालू लाल कालिया भी इस शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर जीएल यादव द्वारा गैस के बारे में एवं उसके रखरखाव के बारे में बच्चों को जानकारी दी