आचार्य श्री के 76 वें अवतरण दिवस पर दिगंबर जैन मंदिर में अभिषेक व विशेष शांति धारा की गई !
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज व आर्यिका ज्ञान मति माताजी के अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा पर दिगंबर जैन समाज के परिवारों की ओर से अभिषेक व विशेष शांति धारा की गई एवं सामूहिक आरती भी की गई।आचार्य श्री का अवतरण शरद पूर्णिमा के दिन सदलगा कर्नाटक में हुआ। आचार्य श्री वर्तमान में शिरपुर अंतरिक्ष पार्श्वनाथ में विराज रहे हैं। आचार्य श्री का 76 वां अवतरण दिवस पर दिगंबर जैन मंदिर में उपस्थित श्रावक श्राविकाओ ने आचार्य श्री की पूजा कर श्रीफल के साथ अर्घ्य चढ़ाया । इस अवसर पर दिगंबर जैन समाज के मंत्री रतनकुमार जैन, कुंदन मल पाटनी, नरेन्द्र गदिया, राजकुमार जैन, धर्मी चंद सेठी, निर्मल गदिया, अनिल जैन, प्रेमचंद जैन, विनय कुमार जैन, अभिषेक जैन, अक्षय कोठारी, लोकेश बज, शीतल जैन आदि मौजूद थे ।