विश्व हिन्दू परिषद पदाधिकारियों की बैठक आयोजित, नये कार्यकर्ताओं को जोड़ने का चलायेंगे अभियान!
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) विश्व हिन्दू परिषद गुलाबपुरा प्रखण्ड की बैठक हुरडा ग्राम में आयोजित हुई, हितचिंतक अभियान:बैठक में बनी रणनीति, विश्व हिंदू परिषद नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का चलाएगा अभियान ! विश्व हिन्दू परिषद आगामी
6 नवंबर से 20 नवंबर तक विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी हितचिंतक अभियान की शुरुआत हो रही है। जिसके लिए गुलाबपुरा प्रखंड की बैठक हुरडा ग्राम दशहरा हनुमान जी मंदिर में हुई। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड संगठन मंत्री अमित कुमार आत्रेय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद विश्व का सबसे बड़ा हिंदू संगठन है। विश्व में रहने वाला हिंदू समाज हमारी तरफ आशा भरी निगाहों से देखता है। यह हित चिंतक अभियान एक अवसर है, जिसके माध्यम से हम अधिकतम हिंदुओं तक पहुंचकर उनको अपना हितचिंतक बना सकते हैं।
अंतिम सत्र - में आसींद जिला संयोजक बजरंग दल आशीष दाधीच ने कहा कि 3 वर्ष में एक बार हित चिंतक सदस्यता अभियान चलता है ,जिस में जहां हमारी समिति है, वहां तो हितचिंतक बनाना ही है और जहां हमारी समिति नहीं है। वहां आवश्यक रुप से हित चिंतक अभियान चलाकर संगठन की समिति भी बनाना है, वह अधिकतम ग्रामों तक पहुंचना है , और हर हिंदू परिवार को हित चिंतक अभियान से जुड़ना है तथा गुलाबपुरा प्रखंड से सभी गांवों को विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने और अर्थ संग्रह से 1100 हिंदू परिवार को इससे जोड़ने का लक्ष्य लिया, जिसमें गुलाबपुरा प्रखंड में सभी खंड शामिल है ।
इस दौरान आसींद जिले से आशीष दाधीच , राहुल शर्मा , गुलाबपुरा प्रखंड से अमित आत्रेय , कैलाश सेन , चेतन पारेता , गणेश शर्मा , रोडू माली , गुलाबपुरा खंड से - दिनेश राजपुरोहित , राहुल सिंह , पवन माली । हुरडा खंड से - राजू जाट , पवन वैष्णव , सागर खटीक , लांबा खंड से - वीर बहादुर , एवं बजरंग दल के सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।