शरद पूर्णिमा पर बच्चों को वितरित की चप्पल
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर देवनारायण डूँगरी पर स्थित भील बस्ती के बच्चो को चप्पल वितरित की गई। इस अवसर पर महेन्द्र शर्मा,कैलाश नाथ,हेमेन्द्र धाबाई, युवाशक्ति क्लब के प्रवीण विजयवर्गीय,शक्ति सिंह राजोरा,एकलिंग कोली,संदीप कोली,गौरव शर्मा,नारायण अहीर और नरेश तँवर मौजूद रहे।