स्व.मेवाड़ा के जन्मोत्सव पर बांटी पाठ्य सामग्री
रविवार, 9 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।डॉ. देवेंद्र मेवाड़ा मेमोरियल संस्थान के तत्वावधान में स्व .देवेंद्र मेवाड़ा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कच्ची बस्ती व भीलपुरिया बस्ती में छोटे बच्चों को फल,बिस्किट तथा पाठ्य सामग्री वितरित की गई।जिसमें संस्थान के एडवोकेट चंद्र शेखर मेवाड़ा,बृजेश मेवाड़ा, कपिल मेवाड़ा, जितेंद्र मेवाड़ा,जस्सू पंवार मौजूद रहे।