रबी की फसल के लिए उम्मेदसागर जल कमेटी की बैठक 19 को
मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा तहसील के उम्मेदसागर बांध से सिंचाई जल छोड़ने के लिए जल उपयोक्ता संगम जल वितरण कमेटी की बैठक 19 अक्टूबर बुधवार को प्रातः 11 बजे बांध के रेस्ट हाउस पर होगी।
उम्मेदसागर बांध जल उपयोक्ता संगम के चेयरमेन रामेश्वरलाल बोहरा ने बताया कि रबी की फसल की पिलाई के लिए नहरों में पानी छोड़ने के कार्यक्रम को निर्धारित करने के लिए यह बैठक रखी गयी है। बैठक में नहर क्षेत्र के काश्तकार व जल उपयोक्ता संगम के सदस्य के अलावा पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी व शाहपुरा के जनप्रतिनिधि शामिल होगें।