-->
शाहपुरा के राजकुमार बैरवा जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति में सदस्य नियुक्त

शाहपुरा के राजकुमार बैरवा जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति में सदस्य नियुक्त

 

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी। राजस्थान सरकार के जन अभाव निराकरण विभाग के शासन उप सचिव ने एक आदेश जारी कर भीलवाड़ा जिले के लिए जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति का गठन कर सरकार की ओर से समिति में प्रतिनिधियों को नियुक्त किया है। इस जिला समिति में शाहपुरा के कांग्रेस नेता राजकुमार बैरवा को बतौर सदस्य नियुक्त किया है। बैरवा वर्तमान में जिले की डीएमएफटी कमेटी के सदस्य भी है तथा पूर्व में पीसीसी के मेंबर रह चुके है। 

जिला कलेक्टर द्वारा सूचना के अनुसार जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति भीलवाड़ा में उनकी अध्यक्षता में गठित समिति में शाहपुरा के राजकुमार बैरवा के अलावा प्रधान सतीश जोशी मांडलगढ़, प्रधान शंकरलाल कुमावत मांडल, शंकरलाल मीणा श्यामपुरा, मनीष मेवाड़ा आसीन्द, लखन काकानी गंगापुर, सुरेश बंब भीलवाड़ा, अनिता सुराणा मांडलगढ़ को भी सदस्य बनाया गया है। 

शाहपुरा के राजकुमार बैरवा के जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति में सदस्य नियुक्त होने पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित किया है।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article