गुलाबपुरा फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता का हुआ समापन!
मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री देवनारायण मंदिर परिसर में फ़ुटबाल क्लब द्वारा तीन दिवसीय A सीरिज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई! प्रतियोगिता एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक आयोजित हुई जिसमें आठ अलग अलग राज्य की टीमों ने भाग लिया, सभी टीमों का आपस में मैच करवाया गया, जिसमें एक टीम सात टीमों से भिडी, जिनमें NFA निम्बेडा टीम ने लीग मैच में जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दुसरे स्थान पर दिल्ली की टीम विजेता रही! फुटबॉल क्लब के कोच अरुण कुमार ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राजस्थान में गुलाबपुरा फ़ुटबाल्ल क्लब द्वारा पहली बार करायी गयी, जिसमें 15 साल के खिलाड़ियों को एक साथ दूसरे राज्यों की टीम से खेलने का अवसर प्राप्त हुआ!प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह कमल शर्मा थे!