श्री 108 रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति,निकाली शोभायात्रा
मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्री फलाहारी जी महाराज की पुण्य स्मृति में शारदीय नवरात्र में मंदाकिनी महादेव में चल रहे श्री 108 रामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई।पाठकों और श्रद्धालुओं द्वारा मूल रामायण और वेद मंत्रों से हवन में आहुतियां प्रदान की गई।इसके बाद गाजे-बाजे के साथ रामायणजी व ठाकुर जी की शोभायात्रा मंदाकिनी महादेव से चारभुजा मन्दिर पहुंची।शोभायात्रा में पाठक भजनों की धुन पर नाचते-गाते ठाकुरजी और गुरुदेव के जयकारे लगाते साथ चल रहे थे।चारभुजा मन्दिर पहुंचने पर आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर हवन में आहुतियां लगाई।विदित हैं कि नवरात्रि में 9 दिन तक 108 पाठकों ने एक साथ बैठ कर प्रतिदिन श्रीरामचरितमानस का पाठ किया था।साथ ही प्रत्येक दोहा-चौपाई पर हवन में आहुतियां भी प्रदान की गई थी।