ग्राम ईटडिया में वीर तेजा क्लब के तत्वावधान में ओपन कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ!
मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)निकटवर्ती ग्राम पंचायत ईटडिया में वीर तेजा क्लब के तत्वाधान में दो दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ! प्रतियोगिता के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, अध्यक्षता सरपंच महादेव गुर्जर,एवं अति विशिष्ट अतिथि नगरपालिका पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, देवरिया सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर, समाजसेवी लालाराम बेरवा, अरवड सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, ठाकुर शिव बहादुर सिंह रलायता, पूर्व सरपंच अविनाश जीनगर बासेड़ा, जीएसएस उपाध्यक्ष राम किशन जाट, संस्था प्रधान सत्यनारायण सुथार, वीर तेजा क्लब के पदाधिकारी द्वारा वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वीर तेजा क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों का माला एवं सिरोपाव बंधवा कर स्वागत अभिनंदन किया। वीर तेजा क्लब के पदाधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में लगभग 50 टीमों का नामांकन किया गया है प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पारितोषिक रूप में नगद राशि स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान राठौड ने संबोधित करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए खेल को खेल की भावना एवं अनुशासनात्मक रूप से खेलने की बात कही एवं जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में हॉकी खेल में शाहपुरा ब्लॉक को प्रथम आने और सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूर्व पालिका चेयरमैन गुर्जर ने बताया कि कबड्डी खेल में दूसरे की टांग खींच कर जीत हासिल करने को सही बताया परंतु जीवन के खेल में टांग ना खींचकर व्यक्ति का सहयोग करने की अपील की। सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल गुर्जर समाजसेवी बेरवा पूर्व सरपंच जीनगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि खिलाड़ी अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने गांव परिवार की क्षेत्र का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों ने हर प्रकार से मदद करने हेतु आश्वस्त किया। उद्घाटन मैच कायमपूरा बनाम रूपपुरा के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में समाजसेवी रामस्वरूप गुर्जर, देवी लाल गुर्जर ,राजाराम गुर्जर, नरेश पाटनी ,मुकेश कुमार, योगेश शर्मा, नटवर सिंह, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, वीर तेजा क्लब के पदाधिकारी सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले आसपास के खिलाड़ी मौजूद थे।