पैरालाइसिस से ग्रसित ईश्वरदास को आयुर्वेद चिकित्सा से मिला नया जीवन दान!
मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती अंटाली निवासी 80 वर्षीय ईश्वरदास पिछले 1 साल से लकवे (पैरालाइसिस) से ग्रसित हो गए थे, परिजनों ने बताया कि कई जगह- जगह इलाज कराने पर भी कोई फायदा नही हुआ ,बड़े-बड़े अस्पतालों के डॉक्टर्स ने बोला बस घर ले जा कर सेवा करो ! हारे थके परिजन राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय खेजड़ी लेकर गए वहा डॉ.विजय वैष्णव (चिकित्सा अधिकारी एवम् प्रभारी) ने इलाज प्रारंभ किया जिससे मात्र 15 दिन में 50 फीसदी आराम मिला गया । आयुर्वेद डाॅ. वैष्णव ने वहाँ पर आयुर्वेद चिकित्सा व पंचकर्म द्वारा थेरेपी दी गई ,जिससे शरीर में बहुत आराम मिला
परिजनों ने बताया कि इनकी सेहत में भी काफी सुधार हुआ है एवं नया जीवनदान मिला!
डॉक्टर विजय वैष्णव ने बताए आयुर्वेद से बीपी व शुगर में बहुत सफल इलाज हे, जिससे रोगी को बहुत जल्दी फायदा बिना किसी कॉम्प्लिकेशन के होता हे।साथ ही वैष्णव ने आयुर्वेदिक उपचार के फायदे भी बताए ! वैसे तो आयुर्वेद का सबसे बड़ा लाभ यही है कि इससे रोगों का निवारण हो सकता है। लेकिन आयुर्वेदिक इलाज के कुछ विशेष फायदे भी होते हैं, जैसे: आयुर्वेद से लोगों को यह जानने में मदद मिलती है कि किस प्रकार का भोजन, रंग, सुगंध, आवाज और स्पर्श उनके शरीर और मन में संतुलन और सामंजस्य की स्थिति पैदा करता है। जब शरीर और मन सामंजस्य में होते हैं, तो शरीर की सामान्य अवस्था बहाल होती है और वह स्वस्थ हो जाता है एवं
आयुर्वेदिक चिकित्सा का मुख्य लाभ यह भी है कि इनमें कोई हानिकारक तत्व नहीं होते हैं और इनका उपयोग करना काफी सुरक्षित होता है।
आयुर्वेद हजारों वर्षों से एक भरोसेमंद और प्रामाणिक उपचार बना हुआ है। इसलिए अन्य उपलब्ध चिकित्सा विकल्पों की तुलना में आयुर्वेद के पास रोगों के इलाज का सबसे अधिक अनुभव है। यह भी इसका एक बहुत बड़ा लाभ है।