मुस्लिम युवक द्वारा माली समाज की विवाहित लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के विरोध में शीघ्र कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन दिया!
रविवार, 2 अक्तूबर 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) बिजयनगर पुलिस थाने क्षेत्र के गोपाल बाड़ी कोलोनी से एक मुस्लिम युवक ने माली समाज की विवाहित लड़की को बहला - फुसला कर भगा ले जाने के खिलाफ माली समाज व विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने शीघ्र कार्यवाई करने को लेकर थानाधिकारी दिनेश चौधरी को ज्ञापन दिया! ज्ञापन में बताया कि गोपाल बाड़ी निवास माली समाज की लड़की को गुलाबपुरा नया जोरावरपुरा निवासी शब्बीर मो. पुत्र अयुर मोहम्मद ने बहला फुसला कर 25 सितम्बर को लेकर भाग गया, जिसकी रिपोर्ट परिजन द्वारा दर्ज भी करवाई गई, लेकिन 5 दिन बाद भी लड़की का पता नही चला, जिसे लेकर ज्ञापन सौंपकर 48 घंटे में लड़की को ढूंढ कर लाने की मांग की एवं आरोपी के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की, नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई! इस दौरान भाजपा नेता, पूर्व चेयरमैन धनराज गुर्जर, माली समाज के अध्यक्ष मंगल प्रसाद माली, कैलाश गुर्जर, दुर्गा लाल माली, संजय महावर, गौतम आंचलिया, विकास मेवाडा, सहित विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारी व माली समाज के लोग मौजूद थे!