विजयदशमी पर संकल्प 2022 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विशाल पथसंचलन निकाला जायेगा!
रविवार, 2 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) संकल्प कुंभ 2022 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुलाबपुरा खंड के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में विजयदशमी के पावन दिवस पर कदम से कदम मिलाकर विशाल संचलन *संकल्प कुंभ 2022 * निकालेंगे !
गुलाबपुरा खंड के संचालक नरेंद्र कैलानी ने बताया कि 5 अक्टूबर 2022 बुधवार को प्रातः 9:30 पर श्री देवनारायण मंदिर परिसर में स्वयंसेवको का एकत्रीकरण होगा !
उसमें शस्त्र पूजन एवं बौद्धिक वर्ग का कार्यक्रम होने के उपरांत विशाल पथ संचलन निकाला जाएगा !
देवनारायण मंदिर परिसर से चार बत्ती चौराहा से महाराणा प्रताप सर्किल होते हुए भीलवाड़ा रोड एसबीआई एटीएम के सामने से बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से मुख्य बाजार होते हुए बावड़ी चौराया होते हुए पुराना बाजार से सब्जी मंडी से पूर्व दिशा में घूम कर महावीर जी लड्डा के मकान के सामने से तेलीपाड़ा के मध्य कदम से कदम मिलाकर हुरड़ा चौराहा होते हुए वापस श्री देवनारायण मंदिर परिसर पहुंचेगा जहां संचलन का समापन होगा ! संचलन में कक्षा 8 व ऊपर के कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थी, कर्मचारी ,व्यवसाई स्वयंसेवको को भाग लेने की अनुमति मिली है !
भारत देश अखंड हो , परम वैभव पर पहुंचे , भारत माता पुनः विश्व गुरु बने इस संकल्प को परिपूर्ण करने के लिए *संकल्प कुंभ 2022*विशाल संचलन का आयोजन किया जा रहा है ! उक्त विशाल पथसंचलन की तैयारीया श्री देवनारायण मंदिर परिसर में चल रही है!