प्रबोधक दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में हुआ 200 यूनिट रक्त संग्रह
शनिवार, 1 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ब्लॉक भीलवाड़ा-सुवाणा के तत्वावधान में प्रबोधक दिवस पर विजयवर्गीय धर्मशाला भीलवाड़ा में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर में 200 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।शिविर का आयोजन 15 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।आज के ही दिन 1 अक्टूबर 2008 में प्रबोधकों को स्थायी किया गया था। बिजौलियां से ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़,भूपेश कुमार धाकड़ व रमेश चंद्र धाकड़ ने भाग ले कर रक्तदान किया।सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।