युवाशक्ति क्लब द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
शनिवार, 1 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।युवाशक्ति क्लब द्वारा स्वच्छ भारत अभियान शीर्षक से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को व्यक्तिगत स्वच्छता व सामुदायिक स्वच्छता की जानकारी दी गई। प्रतियोगिता में 85 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम कुसुम धाकड़,यशस्वी धाकड़ द्वितीय टीना मोदी,नीरू धाकड़,तृतीय निकिता माली,नेहा शर्मा रहे। सचिन सुथार, सिंह,गर्वित सोनी,राघव सोनी,कोमल हाड़ा और पूजा धाकड़ के पोस्टर भी सराहनीय रहे। क्लब के द्वारा विजेता छात्राओं को पारितोषिक वितरित किए गए।