गुजरात साबरकांठा चुनाव भाजपा जिला प्रभारी व सहप्रभारी संगठन के अंतिम पदाधिकारी तक की बैठक लेकर, तय कर रहे है जीत की रणनीति!
गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) शीर्ष संगठन के निर्देशानुसार, भाजपा प्रदेश के नेता दामोदर अग्रवाल एवं धनराज गुर्जर, गुजरात विधानसभा चुनाव में साबरकांठा जिला प्रभारी के रूप में अपना दायित्व निभा रहे हैं। उसी निमित्त भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने साबरकांठा जिले के प्रांतीज विधानसभा क्षेत्र में, संगठन के अंतिम पदाधिकारी एव धरातल स्तरीय प्रमुख कार्यकर्ताओं तक की बैठक ले रहे है। भाजपा नेता दामोदर अग्रवाल एवं धनराज गुर्जर शीर्ष संगठन द्वारा दिए गए , साबरकांठा जिले में 18 से 20 घंटे तक संगठन का काम कर रहे हैं। यहां तक की प्रातः का अल्पाहार, दिन एवं रात्रि का भोजन भी कार्यकर्ताओं के घर तय हो रहा है। दोनों भाजपा नेता प्रचारक सा जीवन जी कर, भारतीय जनता पार्टी के पक्ष को मजबूत कर ,शीर्ष संगठन को रिपोर्ट सौंप रहे है।
उसी निमित्त भाजपा नेता धनराज गुर्जर ने ,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की। सशक्त मंडल एवं बूथ कार्यकर्ताओं के उत्साह से ,प्रयत्न व मेहनत से सरकारे बनती है। आज आपके द्वारा की गई मेहनत, उसकी सफलता भारतीय जनता पार्टी की जीत के रूप में, प्रत्येक कार्यकर्ता का पारितोषिक है। आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमने देखा है! प्रधानमंत्री बनने के बाद से ,अपना सब कुछ ,जीवन का हर पल ,प्रत्येक क्षण ,राष्ट्र् सेवा को समर्पित किया है। समर्थ और सशक्त भारत के निर्माता है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी !
गुर्जर ने कहा की, हम सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को उन्हीं से सीख लेकर, प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है!याद रखना मित्रों कि /जिन्होंने बूथ जीता, उन्होंने चुनाव जीत लिया है! विजय प्राप्त कर ली है।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी मूल संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।