उपखंड कार्यालय में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की गई!
गुरुवार, 13 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड कार्यालय में एसडीएम विकास मोहन सिंह भाटी व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, तहसीलदार शिल्पा चौधरी ने आमजन की परिवेदनाए सुनी। सुनवाई में आमजन द्वारा 16 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
जयसिंह पूरा विद्यालय में, एडवोकेट रामदयाल चौधरी द्वारा विद्यालय में शिक्षको की कमी को लेकर अतिरिक्त शिक्षक लगाने की मांग की।
लांबा ग्राम वासियों ने बजरी माफियाओं द्वारा श्मशान घाट खुर्द खुर्द करने, सड़क तोड़ने, ट्रैक्टरों के अवैध बजरी दोहन द्वारा उड़ने वाली मिट्टी के प्रदूषण से फसलों को नुकसान को लेकर अवगत कराया। वही
बराटिया ग्राम वासियों द्वारा आवंटित शमशान भूमि बहाव क्षेत्र में होने के कारण अन्यत्र स्थान आवंटित करने की मांग की ।
प्रधान राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आमजन द्वारा प्राप्त परिवेदनाओं को स्वीकार कर संबंधित विभागीय कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ब्लॉक हुरड़ा के विभिन्न विभाग के विभागीय अधिकारी मौजूद थे।