मेवाडा कलाल समाज द्वारा आराध्य देव सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती सोमवार को मनाई जायेगी!
शनिवार, 29 अक्तूबर 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सर्व कलाल समाज भीलवाड़ा अजमेर टोंक परिक्षेत्र आराध्य देव सहस्त्रबाहु भगवान की जयंती 31 अक्टुबर सोमवार को मनाई जायेगी!
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी 31 अक्टूबर 2022 को सर्व कलाल समाज, बिजयनगर मेवाड़ा पैलेस, में मनाई जायेगी! आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, कार्यक्रम को लेकर गांव गांव जाकर निमंत्रण पत्र देरहे है आराध्य देव के जन्मोत्सव को सामूहिक रूप से मनाने के लिए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा एव विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा आसींद को आमंत्रित किया गया । मेवाडा कलाल समाज युवा मोर्चा भीलवाड़ा के मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा-गुलाबपुरा ने बताया की युवा मोर्चा सदस्य के साथ मुख्य कार्यकारिणी के सचिव कजोड़ मल सुवालका- गुलाबपुरा कार्यकारी सदस्य भंवर मेवाड़ा -हूरड़ा, कैलाश मेवाड़ा- धूनी,बाबूलाल मेवाड़ा खारी का लांबा,ताराचंद मेवाडा हुरडा
न्याय समिति सचिव रामराज मेवाड़ा -धनोप युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील मेवाडा -गागेड़ा, कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा- गागेड़ा आदि द्वारा समाज बंधुओं को जयंती महोत्सव के कार्यक्रम को धूम धाम से मनाने के लिए विशेष आग्रह किया गया।
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की सप्तमी 31 अक्टूबर 2022 को सर्व कलाल समाज, बिजयनगर मेवाड़ा पैलेस, में मनाई जायेगी! आराध्य देव सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा, कार्यक्रम को लेकर गांव गांव जाकर निमंत्रण पत्र देरहे है आराध्य देव के जन्मोत्सव को सामूहिक रूप से मनाने के लिए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हगामी लाल मेवाड़ा एव विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा आसींद को आमंत्रित किया गया । मेवाडा कलाल समाज युवा मोर्चा भीलवाड़ा के मीडिया प्रभारी महेंद्र मेवाड़ा-गुलाबपुरा ने बताया की युवा मोर्चा सदस्य के साथ मुख्य कार्यकारिणी के सचिव कजोड़ मल सुवालका- गुलाबपुरा कार्यकारी सदस्य भंवर मेवाड़ा -हूरड़ा, कैलाश मेवाड़ा- धूनी,बाबूलाल मेवाड़ा खारी का लांबा,ताराचंद मेवाडा हुरडा
न्याय समिति सचिव रामराज मेवाड़ा -धनोप युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील मेवाडा -गागेड़ा, कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा- गागेड़ा आदि द्वारा समाज बंधुओं को जयंती महोत्सव के कार्यक्रम को धूम धाम से मनाने के लिए विशेष आग्रह किया गया।