शांतिधारा अभिषेक और मण्डल विधान किया गया
शनिवार, 29 अक्तूबर 2022
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
सकल दिगम्बर जैन समाज शाहपुरा द्वारा आज कार्तिक शुक्ल पंचमी शनिवार को शाहपुरा मण्डल (शाहपुरा, अरणिया धोडा, रहड, रूपरा, बोरडा, बच्छखेडा, कोटा, पारोली, बांगूदार, अलवर) की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र पर शांतिधारा अभिषेक और मण्डल विधान किया।
मण्डल संयोजक महेंद्र जैन, संजय चैधरी ने बताया की आज पंचमी पर शाहपुरा मण्डल की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर विपिन शास्त्री, आदर्श जैन द्वारा नित्य नियम की पूजा और शांतिधारा व अभिषेक कराया। जिसमे प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य कन्हैयालाल झांझरी परिवार और दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य अशोक कुमार, विनित कुमार गोधा शाहपुरा परिवार को मिला और पंच दिवसीय चारित्र शुद्धी महामंडल विधान एंव वर्तोधापन महोत्सव की पूजा पण्डित मनीष जैन (बूंदीकागोठडा) द्वारा एंव संगीतमय महामंडल विधान हरिश जैन (पिडावा) द्वारा कराया गया। पंच दिवसीय चारित्र शुद्धी महामंडल के संयोजक नाथूलाल, संतोष, नवरत्न, पवन, सुशील कुमार सेठी परिवार पारोली द्वारा कराया गया। चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और मंत्री कैलाश चन्द्र गोधा ने शाहपुरा मण्डल के श्रावको और श्राविकाऔ का तिलक और माला पहना कर आभार व्यक्त किया। शाहपुरा से संजय, अनिल, महेंद्र, अशोक, गुलाबचंद, प्रभाचंद, लोकेश और महिला मण्डल का स्वागत क्षेत्र की महिला मण्डल की कार्याध्यक्ष मैनादेवी ने नवला, विमला, विणा, लाडदेवी, रेणू,उर्मिला, अंजूदेवी का स्वागत क्षेत्र पर किया गया।
सकल दिगम्बर जैन समाज शाहपुरा द्वारा आज कार्तिक शुक्ल पंचमी शनिवार को शाहपुरा मण्डल (शाहपुरा, अरणिया धोडा, रहड, रूपरा, बोरडा, बच्छखेडा, कोटा, पारोली, बांगूदार, अलवर) की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ देशनोदय दिगम्बर तीर्थ क्षेत्र पर शांतिधारा अभिषेक और मण्डल विधान किया।
मण्डल संयोजक महेंद्र जैन, संजय चैधरी ने बताया की आज पंचमी पर शाहपुरा मण्डल की तरफ से चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र पर विपिन शास्त्री, आदर्श जैन द्वारा नित्य नियम की पूजा और शांतिधारा व अभिषेक कराया। जिसमे प्रथम शांतिधारा का सौभाग्य कन्हैयालाल झांझरी परिवार और दूसरी शांतिधारा का सौभाग्य अशोक कुमार, विनित कुमार गोधा शाहपुरा परिवार को मिला और पंच दिवसीय चारित्र शुद्धी महामंडल विधान एंव वर्तोधापन महोत्सव की पूजा पण्डित मनीष जैन (बूंदीकागोठडा) द्वारा एंव संगीतमय महामंडल विधान हरिश जैन (पिडावा) द्वारा कराया गया। पंच दिवसीय चारित्र शुद्धी महामंडल के संयोजक नाथूलाल, संतोष, नवरत्न, पवन, सुशील कुमार सेठी परिवार पारोली द्वारा कराया गया। चंवलेश्वर पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल और मंत्री कैलाश चन्द्र गोधा ने शाहपुरा मण्डल के श्रावको और श्राविकाऔ का तिलक और माला पहना कर आभार व्यक्त किया। शाहपुरा से संजय, अनिल, महेंद्र, अशोक, गुलाबचंद, प्रभाचंद, लोकेश और महिला मण्डल का स्वागत क्षेत्र की महिला मण्डल की कार्याध्यक्ष मैनादेवी ने नवला, विमला, विणा, लाडदेवी, रेणू,उर्मिला, अंजूदेवी का स्वागत क्षेत्र पर किया गया।