पाइप लाइन से रिस कर रोड पर बहते पानी से लोग परेशान
शनिवार, 1 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बे के वार्ड 14 में भील बावड़ी के पास चम्बल परियोजना की पाइप लाइन डालने में किए गए नियमों के उल्लंघन और मरम्मत में बरती गई लापरवाही से वार्डवासियों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।मोनू तंवर ने बताया कि पाइप लाइन पर्याप्त गहराई पर नहीं डाली गई।वहीं पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे भरने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया।जिसके चलते जलापूर्ति के दौरान पाइप लाइन से रिस कर रोड पर पानी बहता रहता हैं।इससे आसपास के मकान वालों और राहगीरों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।