स्कूल में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से शैक्षणिक कार्य प्रभावित
शनिवार, 1 अक्तूबर 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।लक्ष्मीखेड़ा राउप्रा विद्यालय में पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से अध्ययन कार्य प्रभावित हो रहा हैं ।ग्रामवासियों द्वारा विकास अधिकारी को पत्र भेज कर अध्यापकों की नियुक्ति की मांग करते हुए बताया कि वर्तमान में विद्यालय में 3 अध्यापिकाएं कार्यरत हैं।इनमें से एक गोवर्धनपुरा स्कूल से प्रतिनियुक्ति पर लगी हुई हैं।प्रधानाध्यापिका सुगना मीणा मातृत्व अवकाश पर चल रही हैं।वहीं अध्यापिका मधु मीणा को 15-20 दिन से बांका में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ हैं।इन तीनों अध्यापिकाओं में भी आपसी तालमेल नहीं होने से शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा हैं।पंचायत वासियों ने वर्तमान स्टाफ का स्थानांतरण कर नया स्टाफ लगाने की मांग की हैं।साथ ही ग्रामीणों ने स्टाफ द्वारा अभिभावकों को टीसी कटवाने के लिए भड़काने का आरोप भी लगाया।ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायतों पर दो सालों में 3 बार जांच कमेटी बैठी लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।