आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
बुधवार, 19 अक्तूबर 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
राशमी कस्बे में राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के युद्ध अभियान के अंतर्गत नकली पदार्थों और नकली सामानों के प्रति अभियान चलाया गया। एसडीएम श्रीमती नीता वसीटा ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कस्बे में कई प्रतिष्ठानों तथा संस्थानों पर जाकर चेक किया है। कई जगह अनियमितताएं और सामानों में कमी पाई गई हैं। उनके विरुद्ध सैंपल लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही एसडीएम ने क्षेत्रवासियों से आगाह किया कि सभी शुद्ध खाएं और स्वस्थ रहें नकली सामानों से बचें जिससे कि उनका स्वास्थ्य ठीक रहे। 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा जिसमें खाद्य विभाग एवं चिकित्सा विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान तहसीलदार श्री घनश्याम शर्मा, विकास अधिकारी श्रीमती सरोज बैरवा, एएसआई श्री देवीसिंह, बीपीएम श्री मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।