-->
खारी का लाम्बा में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को तीन लाख की बोनस राशि वितरण की गई!

खारी का लाम्बा में भीलवाड़ा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों को तीन लाख की बोनस राशि वितरण की गई!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा में भीलवाड़ा सरस डेयरी द्वारा  दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड में बोनस लाभांश दर राशि वितरण की गई! बोनस वितरण कार्यक्रम  मुख्य अतिथि पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़,व डेयरी संघ प्रबंधक भीलवाड़ा आशा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
 सरस डेयरी संघ भीलवाड़ा की  प्रबंधक आशा शर्मा ने भीलवाड़ा डेयरी द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में चलाई जा रही सरकार दवारा क्रियान्वित योजनाओं एवं डेयरी के नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम लांबा के दुग्ध उत्पादकों को  वर्ष 2020-21,2021-22में कुल दर अंतर राशि 3लाख5000हजार बोनस वितरण किया गया, जिसमें संघ द्वारा 50 पैसे प्रति लीटर बोनस ₹1लाख43 हजार नौ सो सहयोग दिया गया।  उत्पादकों को 17 कुट्टी मशीन, वरिष्ठ नागरिक बीमा क्लेम मिश्री पिता उदा जाट व मांगु पिता भोपाल रायका को ₹10000 संघ द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। सभी  को दिपावली की शुभकामनाएं देकर पशुपालको सहित अपने पशुओं को बीमा कराने की  अपील की। प्रधान राठौड़ ने दुग्ध उत्पादकों के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹ 5 प्रति लीटर अनुदान देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं किसान केसरी राजस्व कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरकारी डेयरी व निजी डेयरी से जुडने के फायदे और नुकसान बताएं। ग्रामीण विकास एवं स्वयं का आर्थिक स्तर सुधारने में सहकारी समितियों का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए बिचौलियों से दूर होने को प्रेरित किया। ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हनुमंत सिंह राठौड़ ने डेयरी भवन के लिए पट्टा देने की सहमति प्रदान करते हुए ग्राम के चरागाह विकास एवं संवर्धन के सुझाव  दिए । कार्यक्रम में लांबा डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, पूर्व सरपंच अमर सिंह जैन, रामकरण माली ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर, कैलाश चौधरी, हीरालाल जाट,बक्सा राम देवासी, ब्रह्मानंद शर्मा, व्यवस्थापक शिवराज जाट सहित संघ से जुड़े हुए दुग्ध उत्पादक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शर्मा प्रभारी द्वारा किया गया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article